Gold Rate Prediction: 2025 में सोना और चांदी की दरें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव ₹1,22,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,57,000 प्रति किलोग्राम तक चढ़ गया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 47% की तेजी आई है। दावा किया जा रहा है कि सोना 1 लाख 55 हजार प्रति 10 ग्राम जाकर फिर लुढ़केगा। हालांकि विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है, कुछ आगे और बढ़त की संभावना जताते हैं, तो कुछ गिरावट का इशारा कर रहे हैं। डॉलर की मजबूती और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार जैसे कारक कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में निवेशकों के लिए यह समय सतर्क रहने और बाजार पर नजर बनाए रखने का है। <br /> <br />#GoldPrice #SilverRate #BharatGold #DelhiSarafaMarket #Gold2025 #Silver2025 #InvestmentTips #MarketUpdate #DollarImpact #GoldAndSilver <br />